Himachal Kalyan Sabha, Delhi Celebrated 48th Annual Function on 30th December 2018

हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली – हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में रह रहे लोंगो ने इस 48th मिलन महोत्सब का मजा लिया। इस साल का मुख्या आकर्षण था , हिमाचल मंडी से आये हुए सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकार, जिन्होंने पहाड़ी नृत्य के साथ-साथ पहाड़ी गाने भी गाये ।

हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली ने इस अबसर पर दिल्ली मैं रह रहे हिमाचली लोगो को भी गाने बजाने का कम्पटीशन रखा था । बहुत सारे लोगो ने परफॉम किया और सभा के अंत
में अवार्ड भी डिस्ट्रीब्यूट किये गए ।

HKS Members with Guest Mahinder singh

हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली मुख्य अतिथि:

श्री महेंद्र सिंह ठाकुर – मंत्री IPH एवम सैनिक कल्याण हिमाचल प्रदेश
अध्यक्षता : श्री प्रीतम सिंह अत्रि – (उधोगपति )
अतिथि : श्री सत्यपाल खैरवाल (निगम पार्षद )

हिमाचल कल्याण सभा ने हिमाचल के उभरते हुए टॉप परफ़ॉर्मर को अवार्ड से नवाजा!
सुषमा वर्मा , दीक्षा पियूष राज, दिव्या गौतम and अन्य कई लोगो को अवार्ड दिये गए ।

इसके साथ मुख्या गेस्ट महेंद्र सिंह ठाकुर जी ने हिमाचली लोगो की खूब तारीफ़ की और दिल्ली में रह रहे हिमाचली लोगो से स्टेट को प्रमोट करने के लिए प्रेरित किया ।

लोगो ने हिमाचली धाम का भी मजा लिया!

Shri Satyapal ji at HKS