38th State Youth Festival Begins in Dharamshala

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 28th दिसंबर 2022 को 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। 3 दिन 28 से 30 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले युवा उत्सव में पूरे राज्य से आए लगभग 500 युवा प्रतिभागी 11 विधाओं में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

इनमे से लोक गीत , शास्त्रीय गायन , सितार वादन , लोक नृत्य , हारमोनियम वादन, बांसुरी वादन , वाग्मिता , पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धाओं में युवा कलाकार अपनी अपनी पर्फॉर्मन्सेस देंगे। इनकी कला को परखने के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए प्रतिष्ठित विद्वान और कलाकार निर्णायक मंडल जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, यादविंदर शर्मा, विशाल ठाकुर , डॉ. निर्मल सिंह, सतीश पुजारी, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द रहेंगे।

पहले दिन की कुछ झलकिँया कुछ इस तरह से रही:

Renowned artists as jury