Kaku Ram Thakur Live Performance Delhi

Kaku Ram Thakur Live Performance Delhi
काकू राम ने दिल्ली में रहने वाले हिमाचली लोगों को बाबा के भजनों पर खूब नचाया 
kaaku ram thakur

प्रोग्राम था नई दिल्ली के भजनपुर सनातन धर्म मंदिर में श्री शिद बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवम भंडारा जो की श्री सिद्ध सहाय मण्डल (रजि ) द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक काकू राम जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया, काकू राम जी ने बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर से सुन्दर भजन गाये हुन वो कताएँ जो नस्दा धुड़ुआ , वे मनमोहन्या बालक नाथ वे कंदों वुलाबेगा , काम बंदया तेरे मुकने नहीं हो , मेले जाना कालका दे और भी बहुत पॉपुलर गाने गाए। काकू राम की टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से काकू का साथ दिया। इसके साथ श्री कुलदीप गुलेरिया जी ने अपनी प्रस्तुति दी। लोगों ने बहुत ही डांस किया । लोगों को बाबा जी के भजनो पर खूब नचाया। काकू राम जी से लोग मिलने के लिए दिल्ली, एनसीआर से बहुत ही ज्यादा लोग आये हुए थे।

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 20th November 2022

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 20th November 2022

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की चौकी एवम भंडारा जो की 20 नवम्बर, 2022 को, रोहिणी , पीतम पूरा, नई दिल्ली में हिम सामाजिक संगठन (पंजी.) द्वारा मनाया गया।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक श्री करनैल राणा जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया, करनैल राणा जी ने बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर से सुन्दर भजन गाये और लोगों को बाबा जी के भजनो पर खूब नचाया। करनैल राणा से लोग मिलने के लिए दिल्ली, एनसीआर से बहुत ही ज्यादा लोग आये हुए थे।

करनैल राणा जी ने भजनों से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया था।

इसके साथ यह प्रोग्राम हिम सामाजिक संगठन (पंजी.) द्वारा आर्गनाइज्ड किया गया था। साथ में बाबा जी के भंडारे का इंतजाम किया हुआ था। लोगो ने बाबा जी के भंडारे का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर बड़े बड़े गणमान्य लोगो ने बाबा जी के दरबार में हाजरी लगाई। जैसे की सतीश बेदी जी, के आर वर्मा जी, किशोरी लाल शर्मा जी, सजीव राणा जी, राजेश ठाकुर जी, राजेश चौधरी , पवन शर्मा , योशोदा जी, रेनू जी, हिमाचली संस्कृति कला मंच की सन्नी जी और भी बहुत सारे लोगों ने हाजरी दी।

हिम सामाजिक संगठन के लोगो चेयरमैन रविंदर कुमार शर्मा, प्रेजिडेंट संजीव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी कुलवंत सिंह राणा, दिनेश भारद्धाज, राम रतन जी, प्रताप चाँद शर्मा, बीर सिंह रियाल , संजय कुमार अवस्थी , पंकज शर्मा,सुरिंदर सिंह डोगरा, के के शर्मा, रमेश वर्मा, विजय डोगरा, राकेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, मेघ नाथ डंडा , राकेश चन्दर, राहुल राणा, कपिल शर्मा , संजीव कुमार ज। सभी लोगों ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोग्राम को आर्गनाइज्ड किया हुआ था, उन्होंने सभी का बहुत अच्छी तरह से लोगों का स्वागत किया। हिम सामाजिक संगठन की सारी टीम को हिमाचल वंडर्स की तरफ से मुबारक की आपने बहुत ही अच्छा प्रोग्राम किया।

Kaku Ram Thakur awarded Best Voice of Himachal Him Gaurav by All India Pravashi Himachali United Front

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के निवासी प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम को अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में “हिमाचल की आवाज” “बेस्ट वॉइस ऑफ हिमाचल अवार्ड” “हिम गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

kakru ram awared


इस अवसर पर अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचल संयुक्त मोर्चा ने काकू राम की कला साधना और उनके अनुभव को देखते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि दिल्ली आईसीआर, कोलकाता , मुंबई, हिमाचल सभा डेराबस्सी, गाजियाबाद, नोएडा ,गुड़गांव ,पुण: और देश के अन्य स्थानों पर कार्य कर रही उनकी यह संस्था आशा करती है कि आज “ हिम गौरव के पुरुस्कार से पुरस्कृत होने वाला यह कलाकार काकू राम भविष्य में “पदम श्री सम्मान ” से सम्मानित हो।

काकू राम को वर्तमान मुकाम तक पहुंचने के लिए अनेकों उतार-चढ़ाव और संघर्षों से गुजरना पड़ा है ।

अपनी अनूठी गायन कला के बल पर काकू राम ने ना केवल चम्बा, हिमाचल ही नहीं अपितु अन्य राज्य में भी पहाड़ी पंजाबी हिंदी गीतों के अलावा भजन गायक के रूप में ख्याति और अहम स्थान बनाया है ।

प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा मेला, त्यौहार, पर्व होगा जिसने काकू राम की प्रभावी उपस्थिति दर्ज ना होती हो।

कार्यक्रम कोई भी हो अगर काकू राम मंच पर है तो पंडाल में दर्शक झूमते ही नजर आते हैं।

गायन की विविधता, अदायगी, नृत्य, प्रस्तुति में जोश, और दर्शकों को सम्मोहित करने की अदा का प्रतिफल यह है कि काकू राम ठाकुर आज प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी के लोक कलाकारों में अपना अहम स्थान बना चुका है ।



मंच कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न ऑडियो वीडियो कंपनियों के माध्यम से हिमाचली लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार व संवर्धन में जुटा यह कर्मयोगी निरंतर कला के पथ पर अग्रसर हो कर नित नए समीकरण बना रहा है।

महानुभाव..” किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि मनुष्य धैर्य, परिश्रम, निस्वार्थ भाव, उत्साह और इमानदारी से निरंतर अपने कर्म पथ पर अग्रसर रहे।

बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करते हुए लक्ष्य साधने के लिए जो भी इंसान अपने पथ पर बढ़ता जाएगा वह अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंच जाएगा “

इन पंक्तियों को चरितार्थ करने वाले प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक काकू राम ने अपनी बाल्यावस्था में जो कल्पनाएं कि, जिन सपनों को देखा उन्हें अपनी अथक मेहनत साधना और मां सरस्वती के आशीर्वाद से साकार होते पाया है।

हिमाचल जिला चम्बा के कीड़ी के दूरस्थ गांव के किसान परिवार में जन्मे काकू राम गायन के प्रति रुचि बचपन से ही थी ।

नन्हा बालक काकू राम जब भी स्थानीय मेलों ,त्यौहारों पर्वो इत्यादि में सुनता तो उन जैसा बनने की कल्पना में खो जाता ।

घर से स्कूल के मार्ग में देवदार के घनेरे ऊंचे ऊंचे पेड़ों के नीचे तोतली गूंजती आवाज से जोर-जोर से गाते काकू राम को यूं आभास होता मानो गाने की आवाज से दर्शक सम्मोहित होकर पेड़ों की शाखाओं के संग झूम रहे हैं ।

यह काकू राम का सौभाग्य ही था कि उनकी कला प्रतिभा को प्राथमिक स्तर पर ही स्कूल के अध्यापकों ने ही पहचान लिया ।

गांव के निर्धन परिवार में जन्मे बालक के कंठ में सरस्वती माता के वास का परिणाम था कि काकू राम ठाकुर को गुरुजनों ने उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रोत्साहन दिया ।

घरेलू परिस्थितियों के चलते काकू राम ठाकुर के जीवन में संघर्ष का दौर तब आया जब उन्हें अपना घर बार छोड़कर चम्बा शहर में पढ़ना और रहना पड़ा।

नन्हा नासमझ बालक गांव से शहर तो चला आया लेकिन अपने लक्ष्य ,अपने सपनों से उसका ध्यान ना हटा
अब वह शिक्षा के साथ-साथ नए अनजाने लोगों के बीच गायक बनने के लक्ष्य को साधने के लिए सशक्त सेतु को भी तलाशने लगा।

काकू राम को शीघ्र ही योग्य गुरु और मार्गदर्शक के रूप में चम्बा के संगीत विद्वान “अनिल भारद्वाज ” का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

उन्होंने न केवल गायन बारीकियों से ही काकू राम ठाकुर को अवगत करवाया अपितु कला के क्षेत्र में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साधना, समर्पण, स्पष्टवादिता जैसे सदगुणों को अपनाने की शिक्षा दी।

काकू राम ने “हिम गौरव” का अपना अवार्ड अपने माता-पिता, गुरुजनों , साथियों व संघर्ष के समय मदद करने वाली सभी शख्सियतों को समर्पित किया है ।

 

 

Sidh Shri Baba Balak Nath Chowki and Bhandara Organized – 30th April 2022

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की चौकी एवम भंडारा जो की 30 अप्रैल, 2022 को जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति (पंजी.) जय ज्वाला डोगरा मन्दिर बी -व्लॉक, हिमाचल धर्मशाला, कर्मपुरा, नई दिल्ली में मनाया गया ।

इस अवसर पर हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विनोद डोगरा जी एवम महंत श्री गोपाल जी ने बाबा जी की भेटों का गुनगान किया,महंत श्री गोपाल जी ने भजनों की शुरुयात गणेश बंदना से की और बाबा जी क़े बहुत ही सुन्दर भजन गाये।

हिमाचल के प्रसिद्ध गायक विनोद डोगरा जी ने बाबा क़े भजनों पर लोगों को खूब नचाया । गायक विनोद जी ने दिल्ली में रह रहे हिमाचली लोंगो व् अन्य लोगों को बाबा जी की गाथा सुना कर ,और लोंगो को बाबा बालक जी की भेटों पर खूब नचाया। और लोगों को बहुत ही आनंद लिया।

गायक विनोद डोगरा जी ने सभी बाबा क़े भेटों जैसे की “हुन बो कांताएँ जो नासदा धुरुआ , ” तेरी जय हो दुदा धारी”, शाढि भी गली बिच आओ बाबा जी, सबना दा रखवाला हो शिवजी और भी कई फेमस बाबा जी क़े भजनों का गुणगान किया।

गायक विनोद डोगरा जी नें जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति (पंजी.) जय ज्वाला डोगरा मन्दिर एवम सहयोगी हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (पंजी), किशोरी लाल शर्मा जी प्रधान, शशि कँवर बरिष्ठ उप प्रधान , अजय कतना उप प्रधान , सी एल सुग्धा महा सचिव , कश्मीर सिंह कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी का धन्याबाद किया।

जय ज्वाला मन्दिर निर्माण समिति सदस्य नें बहुत ही अच्छे ढंग से इस प्रोग्राम का इंतजाम किया हुआ था। बाबा जी का पंडाल बहुत ही सुंदर लग रहा था। इसके इलावा कई गणमान्य लोंगो ने पंडाल में हाजरी लगाई।

बाबा जी की भंडारे में लोगों ने हिमाचली धाम का भी लुफ्त लिया ।

हर साल बाबा जी का जागरण ओर बाबा जी की चौकी हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है ।

जय ज्वाला डोगरा मन्दिर, कर्मपुरा हर महीने क़े पहले इतवार को बाबा बालक नाथ जी का गुणगान ओर भंडारा होता है।

23rd Sidh Shri Baba Balak Nath Jagran and Bhandara Organized – 16th April 2022

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का 23rd विशाल जागरण एवम भंडारा जो की 16 अप्रैल, 2022 को बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास दिल्ली में मनाया गया । 

गायक हंसराज जी “बे मनमोनया बालक नाथा कंदो बुलावेगा ” , “बड़ी प्यारी लगदी हो मिजो कांगड़े दी माता” और भी बहुत सारे।



इस अवसर पर प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक हंसराज जी एवम हिमाचली लोक गायिका रंजना कुमारी जी ने बाबा जी और माता जी की भेटों का फेमस हिमाचल झनकार बैंड के साथ गुनगान किया, बाबा जी की भेंटो पर लोंगो को खूब नचाया । 

गायक हंसराज जी नें श्री कृष्ण ठाकुर जी,जो की मंदिर क़े अध्यक्ष हैं, बाबा बालक नाथ सहायक समिति शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर का धन्याबाद किया। माता जी जोत ज्वाला जी से हर साल की तरह लाइ गई थी।

बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास कमेटी सदस्य नें बहुत ही अच्छे ढंग से इस प्रोग्राम का इंतजाम किया हुआ था। बाबा जी का पंडाल बहुत ही सुंदर लग रहा था। इसके इलावा कई गणमान्य लोंगो ने जैसे की श्री राकेश ठाकुर, ललित डोगरा जी, सतीश एवम बाबा जी क़े पंडाल में हाजरी लगाई।

बाबा जी की भंडारे में लोगों ने हिमाचली धाम का लुफ्त लिया ।

बाबा बालक नाथ मंदिर, शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास, दिल्ली हर साल बाबा जी का जागरता हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ।

मंदिर क़े अध्यक्ष श्री कृष्ण ठाकुर जी ने बताया की 10 अप्रैल 2022 को बाबा बालक नाथ जी की शोभा यात्रा निकली गयी , जिसमे सभी मुबारकपुर, प्रताप विहार व् आस पास की लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बाबा जी शोभा यात्रा सुबह 6 बजे से शुरु हुई और रात को 9 बजे तक चली। लोगो ने बाबा की लंगर का भी दिन में इंतजाम किया हुआ था।

K.K. Saklani has been Honoured with Himachal Ratna Award

Krishan Kumar Saklani, a resident of Ladbhadol area (Mandi) has been Honoured with Himachal Ratna Award by Hindi newspaper Dainik Bhaskar Group.

Himachal Chief Secretary Ram Subhaag Singh awarded Krishna Kumar Saklani with a certificate and memento in a function at Shimla and Himachali Businessmans were selected by the newspaper Dainik Bhaskar Group.

Saklani ji is an honest, social worker in Delhi – He is the owner of many export companies in Delhi.

JMC New Project “Gadreti DJ Nonstop”

Today Jayanti Mata Cassette (JMC) released on Youtube New project “Gadreti DJ Nonstop” by famous star Kaaku Ram Thakur, FT Kavita Sarmaan, Sonali Sharma (JMC) Director Surinder Panyari.

As you know JMC always brings one by one Himachali songs and promoting Himachali Culture in all over the world. This new project also one of them “Gadreti DJ Nonstop” and singer like Kaaku ram thakur then this project will be defiantly be rock.

Song – Gadreti D.J. Nonstop singer Kaaku ram thakur, FT. Kavita Sarmaan , Sonali Sharma

Cast by Sheela Mehta, Yati Mehta, Hansraj, Sushant Gupta, Satyam, Mannan, Sumit, Aditya, Ankush, Kashmiri Lal

Lyrics – Traditional & Surinder Panyari

Director – Surinder Panyari

Music Director –Paramjeet Pammi

DOP – Ramesh Yadav

MD –Ashu Gupta

Producer – Atul Gupta

Make UP – Jassi Patiala

Choreographer – Ricky

Asst Director – Rakesh Panyari

Digital Partner : GoBindas Entertainment Pvt. Ltd.

Copywrite : @JMC

New Pahadi Song “Dharance” by Sunil Rana

Folk singer star Sunil Rana, promoting folk culture and art, brings with one by one song which promotes Himachali culture, Pahadi, Gaddi community etc.

Sunil Rana’s new gaddi pahadi song “DHARANCE” is becoming very popular on YouTube. This is a very cute song in which from today’s modern times, our young generation, for whom each and every parent tries to fulfill their requirements very much from their own reach, but still they do not have patience or satisfaction.

Shepherd’s Harmony team has tried to tell the same in a light-hearted way.

We would like to thanks Sunil Rana and his team efford to boost our Himachali culture.